Public Masail

Browse answered questions for public guidance

#3

general

Replied
Asked by
mohd imran
Question

अगर किसी ने रोज़ा रखा और भूलकर कुछ खा लिया या पानी पी लिया —
तो उसका रोज़ा टूट जाएगा या नहीं?

Reply

???? हदीस शरीफ़:
रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:

“अगर कोई रोज़ेदार भूलकर खा ले या पी ले, तो वो अपना रोज़ा पूरा करे; क्योंकि उसे अल्लाह ने खिलाया और पिलाया।”
???? (सहीह बुख़ारी: 1933, सहीह मुस्लिम: 1155)

#2

other

Replied
Asked by
mohd imran
Question

अगर किसी ने वुज़ू किया और फिर जुराबें (मोज़े) पहन लीं —
और बाद में वुज़ू टूट गया —
तो क्या वो सिर्फ मोज़ों पर मसह कर सकता है या उसे जुराबें उतारकर दोबारा पूरा वुज़ू करना पड़ेगा?

Reply

رسول الله ﷺ ने फ़रमाया:

“मैंने अपने रक़ीब (साथियों) को मोज़ों पर मसह करते देखा।”
(सहीह बुख़ारी, हदीस 203)

और एक दूसरी रिवायत में है:

"रसूल ﷺ ने मोज़ों और जूतों पर मसह किया।"
(सहीह मुस्लिम, हदीस 274)

#1

other

Replied
Asked by
mohd imran
Question

अगर कोई मुसलमान नमाज़ पढ़ते हुए भूल जाए कि उसने कितनी रकअतें पढ़ीं — तीन या चार — तो उसे क्या करना चाहिए?

Reply

رسول الله ﷺ ने फ़रमाया:
"अगर तुम में से किसी को नमाज़ में शक हो जाए कि उसने तीन रकअत पढ़ी या चार, तो जो यक़ीन वाली (कम) रकअत है, उस पर अमल करे, फिर दो सजदे (सजदा-ए-सहव) करे।"
(सहीह मुस्लिम, हदीस नं. 571)

erTimes);